कभी न कभी आपके दिमाग मे यह विचार तो आया ही होगा की दूसरे देशो मे Internet Data का क्या Price होता है ? आज हम आपको बताएँगे की किस देश मे Internet सबसे महंगा है और किस देश मे सबसे सस्ता आज हमारी इस पोस्ट मे हम दुनिया के 9 टॉप एसे देशो के बारे मे बताने वाले है जो दुनिया मे सवसे सस्ता इंटरनेट provide कराते है और सबसे महंगा internet प्रदान करने वाले देशो के बारे मे भी बताने वाले है और मुझे पूरा भरोसा है आप इनके बारे मे जन कर हैरान रह जाएंगे।
आज के समय मे इंटरनेट की दुनिया मे तेजी से बदलाव आ रहे है । खासकर हमारे भारत देश मे जब से Jio ने Entry मारी है उसने पूरे भारत देश के internet service market को पूरी तरह से बादल डाला है । Jio के आने के बाद ही हमारे भारत देश मे इंटरनेट का बहुत ज़्यादा उपयोग किया जाने लगा है आज के समय मे वर्तमान मे भारत देश मे 62 करोड़ Internet Connection मौजूद है। आपको यह जानकार खुशी होगी की हमारा भारत देश ही दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट सेवा देने वाला देश है।
Cheapest Internet Data Provider Countries
- भारत
कुछ लोग यह जानकार चौंक गए होंगे और कुछ लोगो को बहुत खुशी भी महसूस हुई होगी की हम भारत वासी दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट इस्तेमाल करते है और हमारा भारत देश सबसे सस्ता internet देने वाले देशो की लिस्ट मे No. 1 पर आता है पर आप जानते है की पहले India मे भी Internet इतना सस्ता नहीं था Idea, Airtel, Vodafone इन Companies के प्लान बहुत महंगे थे हमे 95 रु. देने होते थे 1 GB इंटरनेट डाटा के लिए और दिन प्रति दिन इनके प्लान महंगे होते जा रहे थे लेकिन फिर रिलायंस जियो आने के बाद टेलिकॉम सैक्टर मे सबकुछ बदल गया Jio ने सबसे सस्ता Internet Provide करा कर एक नई क्रांति ला दी जिससे बाकी टेलिकॉम कंपनियो ने भी अपने प्लान मजबूरन सस्ते कर ही दिये ताकि उनका भविष्य मे अस्तित्व बना रहे जहा महीने भर के लिए 2G Speed वाला 1GB इंटरनेट एक महीने के लिए डाटा 95 रु. मे मिलता था वही आज जियो के द्वारा मात्र 149 रु. मे 1.5 GB डाटा हर दिन 4G Speed इंटरनेट पूरे महीने के लिए दिया जा रहा है। अगर हम 1 Gb डाटा की बात करे तो भारत मे सिर्फ 4 रुपए मे 1 GB डाटा मिलता है। वर्ल्ड वाइड भारत मे डाटा की अनुमानित कीमत 0.26 डॉलर है और सस्ती से सस्ती कीमत 0.02 डॉलर प्रत 1जीबी है।
- किर्गिजस्तान
इस लिस्ट मे दूसरे No. पर kyrgyzstan आता है इस देश मे मोबाइल इंटरनेट डाटा की कीमत 0.27 डॉलर है और हमारे भारत देश मे 0.26 डॉलर है। यह देश मोबाइल क्षेत्र मे विदेशी निवेश का खुले रूप से स्वागत करता है इस देश मे डाटा का सबसे सस्ता प्लान 0.08 डॉलर है।
- कजाखस्तान
यह देश इस List मे तीसरे नंबर पर आता है इस देश मे मोबाइल डाटा की कीमत 0.47 डॉलर है। यहा पर अपने वैश्विक क्षेत्र मे सबसे सस्ता Internet provide किया जाता है। जिसमे 4G नेटवर्क सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाले क्षेत्र को Cover करता है। इस देश मे डाटा की सबसे कम कीमत 0.28 डॉलर है 1 जीबी डाटा के लिए।
- यूक्रेन
इस देश मे तीन मे कुछ मोबाइल डाटा provide करने वाली companies है उनमे बहुत ही ज्याद competition चल रहा है
यहा तीन कंपनी है Lifecell, Vodafone Ukraine और Kyivstar यह तीनों आपस मे लड़ रही है जिनमे एक दूसरे से सस्ता इंटरनेट provide करने की ज़िद है जिसके कारण ही मोबाइल डाटा यहा सस्ता हुआ है और उसका फायदा यहा के लोग ले रहे है।
इस देश मे मोबाइल डाटा की कीमत लगभग 0.51 डॉलर है और इस देश का सबसे सस्ता प्लान 0.21 डॉलर प्रति 1GB है।
- रवांडा
रवांडा मे मोबाइल इंटरनेट डाटा की अनुमानित कीमत 0.56 डॉलर है अगर यहा के सबसे सस्ते प्लान की बात की जाए तो यहा 0.04 डॉलर मे 1 GB data मिलता है।
- सूडान
सूडान देश इस लिस्ट मे 6 नंबर पर आता है इस देश मे मोबाइल डाटा की अनुमानित कीमत 0.68 डॉलर प्रति GB है और सबसे सस्ती कीमत 0.29 डॉलर है।
- श्रीलंका
हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका मे इंटरनेट सेवा की कीमत 0.78 डॉलर प्रति GB है और यहा सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान की कीमत 0.22 डॉलर है।
- मंगोलिया
मंगोलिया देश मे मोबाइल इंटरनेट डाटा की कीमत लगभग 0.82 डॉलर प्रति GB है और यहा का सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान 0.65 डॉलर पर उपलब्ध होता है।
- DR कांगो
आज की इस लिस्ट मे सबसे आखरी मे आता है अफ्रीकी देश DR कांगो इस देश मे मोबाइल इंटरनेट की कीमत 0.88 डॉलर है और यहा के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 0.05 डॉलर है। ब्रिटेन UK में 1 GB डाटा 6.66 dollar प्रति 1 GB है और यह 136th पर आता है और America मे मोबाइल डाटा की कीमत 12.27 डॉलर है और america इस लिस्ट मे 182th नंबर पर है
और अंत मे आता है वह देश जो सबसे महंगा डाटा प्रदान करता है जिम्बावे इंटरनेट डाटा के लिए सबसे महंगा देश है यहा पर 1 GB डाटा की कीमत 75.20 डॉलर है जो की हमारे भारत डीएसएच से 289 गुना ज़्यादा महंगा है।
अगर आप और भी देशो के इंटरनेट मूल्य के बारे मे जानना चाहते है तो मैं नीचे एक Map का लिंक दे रहा हूँ आप वह से और भी देशो के बारे मे जान सकते है।
जैसा की मैंने कहा था आज का यह आर्टिकल पड़ कर आप हैरान रह जाएंगे वैसा हुआ भी होगा क्योकि इसमे USA, Russia, और Japan जैसे टॉप देश इस लिस्ट मे शामिल नहीं है। आशा करता हूँ आज का यह आर्टिकल आपके लिए जरूर informative रहा होगा !
इस आर्टिकल को उन लोगो के साथ शेयर जरूर करे जो हमारे देश की सेवाओ से संतुष्ट नहीं है।
धन्यवाद जय हिन्द जय भारत !
Thansk for the blog mate