Hindi Keyboard For PC – English To Hindi Typing Software

Hindi Keyboard for PC: नमस्कार दोस्तो, अगर आपको Hindi Typing नहीं आती है और आपको अपने कम्प्युटर मे Hindi Typing करनी है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है क्योकि मैं आज आपके लिएआया हूँ Hindi Keyboard for PC जिसकी मदद से आप हिन्दी Typing आसानी से कर सकेंगे।
आज हम जानेंगे की English To Hindi Typing Software Download कैसे करें? यदि आप इसका उपयोग करते हैं तो आपको Keyboard में हिंदी शब्द नहीं खोजना पड़ेगा।
Hindi Typing PC मे करना थोड़ा मुश्किल है और इसे सीखने मे बहुत समय भी लगता है। Hindi Typing की आवश्यकता हर Computer उपयोगकर्ता को कभी न कभी पढ़ ही जाती है, लेकिन हिंदी टाइपिंग नहीं आने के कारण हमारा बहुत समय खराब होता है।

इसलिए यह लेख उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो अपने Computer या Laptop मे Hindi Typing करना चाहते हैं, लेकिन वे Hindi Typing नहीं जानते हैं।
Contents
English to Hindi Typing Keyboard for PC
आज हम कुछ बहतरीन और भरोसेमंद English To Hindi Typing Softwares के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने computer मे Hindi Typing कर सकते है ।
बिलकुल उसी तरह जिस प्रकार आप अपने Android Mobile मे Hindi Google Input Tool का प्रयोग करके करते है आप यह मान सकते है की यह Hindi Keyboard For PC है । जो आपको English मे Type करके Hindi मे लिखने मे मदद करेगा।
Hindi Typing Chart

Top 6 Hindi Typing Tool for PC
दोस्तों अब हम आपको कुछ ऐसे टाइपिंग टूल्स के बारे में जानकारी देंगे। आप इन टूल्स की मदद से बहुत ही आसानी के साथ अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।
हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप नीचे दिए गए टॉप 5 सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते हैं।
Microsoft BhashaHindi Keyboard Download
यह Hindi Keyboard विश्वसनीय कंपनी Microsoft द्वारा बनाया गया है और यह बहुत ही कम size का Hindi Keyboard Software है जो की मात्र 3.82 MB का है । हम इसे Hinglish Keyboard for PC भी कह सकते है।
जब भी मुझे अपने Computer मे Hindi Typing करनी होती है या फिर Hindi मे Post लिखनी होती है तो मैं भी इसी software का उपयोग करता हु। अभी जो आप यह पोस्ट पढ़ रहे है यह भी इसी के माध्यम से लिखी गई है।
BhashaHindi software का उपयोग करना बहुत ही आसान है, उदाहरण के लिए, आप “द स्मार्ट अड्डा” टाइप करना चाहते हैं, इसलिए आपको अंग्रेजी में “The Smart Adda” टाइप करना होगा।
BhashaHindi Tool Download करने के बाद आप विंडोज + स्पेस दबाकर अपना keybaord चुन सकते हैं। और अगर आप अपने computer मे Windows 7 उपयोग करते है तो उसके लिए Left Shift + Alt Keys का उपयोग करना होगा।
Hindi Input Tool for Windows 10 32 or 64Bit PC | Download |
Hinglish Keyboard for Computer Windows 7 or Vista 32Bit | Download |
Bhasha Hindi Input Tool for Windows 7 or Vista 64Bit | Download |
Microsoft Hindi Input Tool for Windows 8 32Bit | Download |
Hindi Typing Keyboard for Windows 8 64Bit | Download |
Hindi Indic IME 1 v 5.0 for Windows 10 Free Download
अगर आप हिंदी टाइपिंग के लिए कोई अच्छा सॉफ्टवेयर सर्च कर रहे हैं तो इसके लिए हिंदी इंडिक IME सॉफ्टवेयर एक अच्छा सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत ही आसानी के साथ हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।
इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर में आपको रेमिंग्टन जेल, रेमिंगटन सीबीआई, देवनागरी हिंदी भाषा का सपोर्ट मिलता है। जो आपके हिंदी टाइपिंग करने में बहुत ही सुविधा प्रदान करते हैं।
Soni Typing Software Free Download
Soni Typing Software हिंदी टाइपिंग के लिए एक बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है। अगर आप मंगल फॉन्ट में टाइपिंग करना चाहते हैं। तो आपके लिए Soni Typing Software एक अच्छा और बेहतरीन सॉफ्टवेयर है।
जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं उनके लिए यह सॉफ्टवेयर बहुत ही जरूरी है। क्योंकि सरकारी नौकरी में हिंदी टाइपिंग के लिए मंगल फॉन्ट की डिमांड बहुत ही ज्यादा होती है।
Anop Hindi Typing Tutor 2.0 Free Download
अगर आप सबसे अच्छी और व्यस्त हिंदी टाइपिंग टूल्स की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए Anop Hindi Typing Tutor 2.0 सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर है। जो आपको हिंदी टाइपिंग करने की सुविधा प्रदान करता है।
इस सॉफ्टवेयर को एक्सेस करने के लिए आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होती है। आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत ही आसानी के साथ हिंदी टाइपिंग सीख सकते हैं।
Inscript Hindi Typing Tutor Download
अगर आप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं तो यह सॉफ्टवेयर आप को पहले से इंस्टॉल मिलता है। अगर आप विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे तो आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इंस्टॉल करना पड़ेगा। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो इसके लिए यह सॉफ्टवेयर सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर है।
इस सॉफ्टवेयर में आपको हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए थोड़ा टाइम जरूर लगेगा। पर धीरे-धीरे आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से हिंदी टाइपिंग को आप बिल्कुल परफेक्ट तरीके से हिंदी टाइपिंग सीख सकते हैं।
Google Hindi Input Tools Download for PC
जैसे कि हम लोग जानते हैं कि गूगल अपने यूजर के सुविधा के लिए हर प्रकार के सॉफ्टवेयर और टूल प्रोवाइड करता रहता है। इस सॉफ्टवेयर के सबसे कि आप इसमें इंग्लिश में टाइप करेंगे और यह आपके इंग्लिश वर्ड को हिंदी में ऑटोमेटिक कन्वर्ट कर देगा।
एक तरह से देखा जाए तो यहां पर आप बहुत ही आसानी के साथ हिंदी में लिख सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Google Hindi Input Tools गूगल के द्वारा प्रोवाइड किया गया बिल्कुल फ्री टूल्स है। गूगल के इस टूल्स में आप हिंदी के अलावा और भी बहुत सारी भाषाओं में टाइपिंग करने की सुविधा मिलती है।
अगर आपको हिंदी भाषा को लिखने के लिए कभी-कभी आवश्यकता होती है। तो आपके लिए गूगल टूल्स के अलावा और कोई दूसरा टूल्स की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उम्मीद है, आज के बाद आपको अपने Computer मे Hindi Typing करने में कोई कठिनाई नहीं होगी अगर आपको यह पोस्ट अछि लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और जरूरत मंद लोगो के साथ जरूर शेयर करे ।
Read Also: Laptop Keyboard Not Working Fixed | 3 Smart Tips To Fix Laptop Keyboard
आशा है कि यह Post आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा यदि आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते है तो नीचे शेयर लिंक दिये गए है और एसी ही Smart Tips के लिए हमारे पुराने आर्टिक्ल जरूर पढे ।
Appreciate the efforts
Thanks Tawanna…..:)
I do believe all the ideas you have offered on your post.
They’re really convincing and can definitely work.
Still, the posts are too quick for novices. May
just you please prolong them a little from subsequent time?
Thanks for the post.
There’s certainly a lot to find out about this topic. I really like all the points you made.
I really like your blog.. very nice colors & theme. Did you make this website yourself or did you hire someone to do it for you? Plz respond as I’m looking to create my own blog and would like to know where u got this from. thanks a lot|
I have created this website myself
nice artilce , thank you . keep it up
nice artilce , thank you . keep it up
Nice