JioFi का Password Change कैसे करे ? (Step-By-Step)
Change JioFi Password – दोस्तो जब हम नया JioFi खरीदते है तो उसके साथ जो Password दिया जाता दोस्तो वह बहुत ही बढ़ा होता है जो की हमे याद नहीं रेहता कुछ लोगो को इसे change करने मे बहुत परेशानी आती है तो आज के इस आर्टिक्ल के माध्यम से हम जानेंगे की JioFi के Password को कैसे Change करे? बहुत से लोग इसे JioWiFi या फिर Jio Router के नाम से भी जानते है ।
Jio के आने के बाद Internet का इस्तेमाल भी बहुत अधिक मात्र मे होने लगा है और Jio अपने Coustmer को सबसे सस्ते दामो मे Internet Data भी प्रदान करता है। Jio का Internet इस्तेमाल करने से एक लाभ यह भी है की इसमे Daily Data Limit खत्म हो जाने के बाद भी Slow Speed मे Internet Service जारी रहती है।
जैसा की हम सब जानते है की JIO सिर्फ 4G Mobiles मे Support करता है अगर आपको अपने 3G Mobile या फिर आपके Computer मे Internet सुविधा चाहिए तो एसे मे JioFi का उपयोग किया जाता है।
How To Change JioFi Password? (in Hindi)
JioFi Password Change करने के लिए आपके पास मोबाइल होना जरूरी नहीं है आप Computer से भी JioFi Password Change कर सकते है। क्यूकी JioFi का Password Browser के माध्यम से Change किया जाता है। तो चलिये जानते है की JioFi का Password कैसे बदलते है।
- JioFi Password Change करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile या Computer जिसमे आपको Internet इस्तेमाल करना है उसे JioFi पर दिये गए Password का इस्तेमाल करके Connect कीजिये।
- इसके बाद अपने Computer या mobile मे Browser Open करे। और ऊसमे http://jiofi.local.html/ या फिर http://192.168.225.1/ Type करे और Enter करे ।
- अब आपके सामने Right Side मे Log In का एक Option दिखाई देगा उसपर Click करना है । जिसके बाद आपके सामने एक Popup Box Open होगा उसमे आपसे आपका Username और Password मांगा जाएगा । इसका Default Username और Password “administrator” होता है।
- इसके बाद ऊपर दी गई Setting Tab पर Click करे जिसके बाद Sidebar मे दिये गए WiFi Option पर Click करके WiFi Setting मे जाए। अब आप Security Key के सामने दिये गए Password को बदलकर अपना Password Type करे और Apply पर Click करे ।
बधाई हो अब आप अपने JioFi Password Change कर चुके है। अगर आपको आपके Network का नाम बदलना है तो आप Network Name (SSID) मे जाकर उसे बादल सकते है ।
अगर आप अपना Login Username और Password Change करना चाहते है तो Sidebar मे User Management मे जाकर उसे बादल सकते है।
उम्मीद है दोस्तो आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आपका कोई दोस्त नया JioFi खरीदता है तो उसके साथ इस Article को जरूर Share करे । और हमारे और भी महत्वपूर्ण Articles पढ़ना न भूले।