Computer Ko Fast Kaise Kare [Without any Software]

Computer Laptop Ko Fast Kaise Kare

Computer Ko Fast Kaise Kare: अगर आपका Laptop या Computer बहुत Slow काम करता है और Lagging करता है तो आज की यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है जिसमे आप जानेंगे की कम्पुटर को फास्ट कैसे करे (Slow Computer Laptop Ko Fast Kaise Kare) वह भी सिर्फ 5 Minute के अंदर ।

आप भी इन Computer Ko Fast Karne Ke Tarike के बारे मे जानकार अपने PC (Personal Computer) या Laptop को Fast कर सकते है वो भी बहुत कम समय मे सिर्फ कुछ आसान Steps को Follow कर के ।

वैसे तो Slow Computer को Fast करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन आज की इस पोस्ट मे मैं सिर्फ कुछ Simple से तरीको के बारे मे बताने वाला हूँ ।

Contents

Computer को Fast करने के तरीके

नीचे दिये गए Steps को सही तरीके से Follow करके आप भी अपने Laptop और Computer को Fast कर सकते है ।

https://youtu.be/PQxMIxoJkS4

Computer Fast Kare Ke Tarike Hindi Me (1 Method)

जब आप अपने Computer मे कुछ काम करते है तो आपके Computer System मे कुछ Temporary Files Store हो जाती है जिनहे Delete करके आप अपने Computer को Fast कर सकते है । Temp File को Computer से Delete करने के लिए आपको नीचे दिये गए Steps Follow करना है ।

  • अपने Keyboard मे Windows + R Key दबाये ।
  • फिर Run के अंदर “Temp” Type कीजिये ।
  • अब आपके सामने कुछ Files show होंगी ।
  • अब आपको अपने Keyboard मे CTRL + A Type करके सभी Files Select करे ।
  • फिर आप Shift के साथ Delete Button दबा कर उन Files को Permanent Delete कर दे ।
  • अगर कुछ Files Delete न हो तो उन्हे रहने दे ।

PC को Fast कैसे करे? (2nd Method)

इसमे भी आपको लगभग पिछली Steps को Follow करना है

  • अपने Keyboard मे Windows + R Key दबाये ।
  • फिर Run के अंदर “%Temp%” Type कीजिये ।
  • अब आपके सामने कुछ Files show होंगी ।
  • अब आपको अपने Keyboard मे CTRL + A Type करके सभी Files Select करे ।
  • फिर आप Shift के साथ Delete Button दबा कर उन Files को Permanent Delete कर दे ।

Computer की Speed कैसे बढ़ाए? (3rd Method)

Computer मे बहुत सी एसी files store रहती है जिनकी हमे जरूरत नहीं होती और वह हमारे Computer मे रह कर हमारे Computer System को Slow कर देती है तो उन्हे हटाने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे ।

  • अपने Keyboard मे Windows + R Key दबाये ।
  • फिर Run के अंदर “Prefetch” Type कीजिये ।
  • आपके सामने Administrator Permission मांगी जा सकती है Files Access करने के लिए आप एंटर करके Access ले सकते है ।
  • अब आपको अपने Keyboard मे CTRL + A Type करके सभी Files Select करे ।
  • फिर आप Shift के साथ Delete Button दबा कर उन Files को Permanent Delete कर दे ।

Laptop Ko Fast Kaise Kare? (4th Method)

हमारे Computer की C Drive मे ही हमारे द्वारा Install किए गए Software की Files जमा होती है हमे समय समय पर उन्हे भी Clean करने की जरूरत होती है लेकिन उसे Manually नहीं कर सकते है तो चलिये जानते है इसे कैसे Clean करते है ।

  • अपने Computer मे This PC को Open करे।
  • फिर उसके अंदर “C Drive” पर Right Click करे ।
  • जिसके बाद Properties को Open कीजिये ।
  • आपके सामने एक छोटी Window Open होगी जिसमे एक Disk Cleanup का Option होगा (फोटो मे देखे)।
  • अब आपको उस पर क्लिक करके उसे Open करना है।
  • फिर आप जो files Delete करनी है उन्हे Select कर के Ok पर Click कर दे ।
  • ध्यान दे Download Folder अगर कोई जरूरी Data हो तो उसे Select न करे ।
Computer Laptop Ko Fast Kaise Kare

Windows 10 मे Ultimate Performance Mode कैसे On करे?

आप अपने Computer मे Ultimate Performance Mode को On करके अपने Windows System को और भी Fast कर सकते है लेकिन मे आपको यह Ultimate Performance Mode सिर्फ अपने Desktop मे On करने की सलाह दूंगा क्योकि अगर आप इस Mode को Laptop मे Enable करते है तो आपके Laptop की Performance Speed तो बढ़ जाएगी लेकिन आपके Laptop Battery बहुत जल्दी Discharge होगी । तो चलिये जानते है की इस Mode को अपने Computer मे कैसे On करते है ।

  • अपने Keyboard मे Windows + R Key दबाये ।
  • फिर Run के अंदर “CMD” Type कीजिये । (Run As Administrator)
  • अब Command Promt मे आपको एक Command Type करनी है जो की नीचे दी गई है ।
  • Command Type या Paste करने के बाद Enter Button दबाए।
  • इससे आपके Computer मे Ultimate Performance Mode आ जाएगा ।
  • इस Mode को On करने के लिए Control Panel मे जाए ।
  • फिर “Hardware and Sound” पर Click करे ।
  • इसके बाद “Power Option” पर क्लिक करे ।
  • फिर आपको Ultimate Performance का Option दिखाई देगा उस पर Click कर दे ।
Computer Laptop Ko Fast Kaise Kare

Ultimate Performance Code

powercfg -duplicatescheme e9a42b02-d5df-448d-aa00-03f14749eb61

उम्मीद है यह पोस्ट Slow Computer Laptop Ko Fast Kaise Kare आपको बहुत अछि लगी होगी और अब तक आपने इन बताई गई Steps को Follow करेके अपने Slow Computer को Fast कर लिया होगा अगर मेरे द्वारा गई जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो ओर जिसे इसकी जरूरत हो उसके साथ Share जरूर अगर कोई Computer या फिर Mobile संबंधित जानकारी आपको चाहिए तो आप comment करे ।

Windows 10 की Updates कैसे बंद करे पूरी जानकारी हिन्दी मे (Step by Step)

Best Windows 10 Shortcut Tricks That Make You Smart

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.