Star Maker से विडियो कैसे Download करे?
अगर आप भी Star Maker App के सिंगर है या Star Maker पर गाना गाने का शोक रखते है तो आज की यह Trick आपके बहुत काम आने वाली है क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप Star Maker की वीडियो और ऑडियो को अपने फ़ोन में कैसे Download कर सकते है।
Star Maker क्या है?
Star Maker Singing के लिए एक Popular App है जहां आप Background Music के साथ गाना गा सकते है और अपनी आवाज को और अच्छी बना सकते है Voice filter जैसे Feature का Use करके लेकिन इस App मे एक कमी है की आप अपने द्वारा गाये हुए गाने के वीडियो या ऑडियो को सेव नही कर सकते है सिर्फ Social media पर share कर सकते है।
तो आज की इस पोस्ट में हम आपकी यह समस्या को भी solve कर देंगे तो आइये जानते है कि कैसे आप star मेकर से वीडियो ऑडियो download कर सकते है
How To Download Star Maker Song
- Star maker पर जाए और जिस वीडियो या ऑडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है (वो आपका हो या किसी अन्य ब्यक्ति का ) उसे open कर ले
- Three dots पर क्लिक कर के उस वीडियो की लिंक को कॉपी कर ले ( वीडियो पर क्लिक करे और शेयर बटन से आपको copy link का ऑप्शन मिल जयेगा
- Chrome browser खोले (या जो भी browser आप use करते है ) उसमें Star Maker Downloader Search करे
- सबसे ऊपर बाली site पर क्लिक करे उस पर जाने के बाद आपको एक Paste URL का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको वीडियो का URL Copy कर देना है
- इसके बाद copied वीडियो open हो जाती है वीडियो के साइड में आपको three dots का ऑप्शन दिखेगा वह पर क्लिक करने पर एक Download का ऑप्शन आएगा उसपे क्लिक करे
अगर आप ऊपर बताई गई सारी Steps को सही से follow करते है तो आप आसानी से Star Maker App से Video और Audio Download कर सकते है ।
उम्मीद है आपको यह Star Maker Song कैसे Download करे? पोस्ट पसंद आई होगी ।
और अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिया गया यह विडियो भी देख सकते है ।