| |

UpStox क्या है? (UpStox से Trading कैसे करे?)

Upstox Kya Hai (in Hindi)

UpStox क्या है? – आज के समय में ऐसी बहुत सारे ऐप लॉन्च किए जा चुके हैं जिनके जरिए आप बड़े ही आसानी से म्युचुअल फंड एवं शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। UpStox भारत में सबसे तेजी से पॉपुलर होता हुआ Investment App है, जिसके जरिए आप म्युचुअल फंड, शेयर मार्केट एवं गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। यदि आप UpStox के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा एवं अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि UpStox क्या है? UpStox के Features और UpStox के जरिए Trading कैसे करें?

वर्तमान समय में बहुत सारे लोग शेयर मार्केट म्यूच्यूअल फंड एवं गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं लेकिन उसके लिए वह किसी ऐसे प्लेटफार्म की तलाश में रहते हैं, जहां पर उन्हें अच्छी सुविधाएं और आसानी से निवेश करने का विकल्प मिल सके।

यदि आप अपने लिए किसी ऐसे ही प्लेटफार्म की तलाश में है तो इसके लिए भारत में काफी तेजी से बढ़ता हुआ इन्वेस्टमेंट ऐप UpStox आपके बहुत ही काम आ सकता है। क्योंकि यह ऐप आपको बड़े ही आसान तरीके से स्टॉक, म्युचुअल फंड, आईपीओ और इक्विटी में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। नीचे हम आपको बताएंगे कि UpStox क्या है?

Contents

UpStox क्या है?

Upstox App भारत में काफी तेजी से पॉपुलर होता हुआ इन्वेस्टमेंट ऐप है। इस शानदार ऐप के जरिए आप बड़े ही आसानी से स्टॉक मार्केट म्यूच्यूअल फंड एवं गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस बेहतरीन ऐप के जरिए वर्तमान समय में भारत में 30 लाख से भी अधिक लोग फंड, स्टॉक या गोल्ड  जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं।

यदि आप इस App के जरिए Mutual Funds में निवेश करना चाहते हैं तो इसमें 2000 से भी अधिक म्यूच्यूअल फंड स्कीम दी गई हैं। आप इनमें से अपने लिए किसी भी बेहतर म्यूच्यूअल फंड स्कीम को चुनकर उसमें निवेश कर सकते हैं और बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं।

Upstox App के Features:

यदि आप UpStox ऐप के जरिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले इसके फीचर के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसकी पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई जा रही है।

  • UpStox ऐप का इंटरफेस काफी आसान, तेज एवं साधारण है, जिससे इन्वेस्टर्स को बिना किसी समस्या के आसान तरीके से इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा मिलती है।
  • Upstox आपको बिल्कुल फ्री में Demat Account खोलने की सुविधा भी देता है।
  • इस ऐप के जरिए आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) एवं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड किसी भी कंपनी के स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।
  • यदि आप इस ऐप के जरिए किसी स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं तो इस पर Zero Brokerage लगता है।
  • UpStox में Intraday Trading, F&O, Currencies, और Commodities के लिए प्रति ऑर्डर पर ₹20 चार्ज देना पड़ता है। यानी इक्विटी में निवेश करने पर आपको ₹20/ऑर्डर चार्ज देना पड़ता है।
  • इसमें 100 से अधिक चार्ट्स के साथ 250 से अधिक सूचकांक दिए गए हैं।
  • इतना ही नहीं यहां पर आप किसी भी नई कंपनी द्वारा लांच किए गए IPO में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • आप इस App के जरिए किसी भी IPO में Investment करने के लिए UPI के जरिए Payment कर सकते हैं।
  • आपने जिस IPO में इन्वेस्टमेंट किया है उसे बड़े ही आसानी से ट्रैक भी कर सकते हैं।
  • यदि आप UpStox App के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो इसमें 2000 से भी अधिक म्यूच्यूअल फंड स्कीम दिए गए हैं।
  • जहां पर आप किसी भी Mutual Fund में मात्र ₹500 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
  • इस ऐप की एक खास बात यह है कि यदि आप किसी डायरेक्ट म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपसे कोई कमीशन नहीं लिया जाता है।
  • इस ऐप के जरिए डायरेक्ट म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट करके अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।
  • म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आप अलग-अलग फंड्स की पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं।
  • इस ऐप के जरिए अलग-अलग फंड की पोर्टफोलियो एवं इन्वेस्टमेंट की रियल टाइम ट्रैकिंग करना काफी आसान होता है।
  • यदि आप Digital Gold में Investment करना चाहते हैं तो इस App के जरिए मात्र एक रुपए से Investment किया जा सकता है।

UpStox से Trading कैसे शुरू करें?

यदि आप UpStox के जरिए Trading करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर या iOS एप स्टोर पर जाकर UpStox App Download करें। इसके बाद उस पर अपना अकाउंट रजिस्टर करें। यह आपको Free Demat Account खोलने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। इसके लिए आपको KYC के लिए अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी उपलब्ध करानी होगी। UpStox के जरिए Trading शुरू के लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

1. UpStox मे Watchlist कैसे बनाए?

Upstox मे Trading शुरू करने से पहले अलग-अलग कंपनियों के स्टॉक की Watchlist Creat करें। वॉचलिस्ट तैयार करने के बाद आप बड़े ही आसानी से उन स्टॉक्स के प्रदर्शन को ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आप Create Watchlist वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. UpStox मे Stock कैसे खरीदे?

यदि आप किसी कंपनी का स्टॉक खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए Portfolio पर जाकर Buy बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Fund Add करें और स्टॉक खरीद लें।

3. Upstox से Stocks कैसे बेचें

यदि आप Stock बेचना चाहते हैं तो इसके लिए Portfolio में Square Off ऑप्शन में जाकर Sell के विकल्प पर क्लिक करें। Stock को बेचने के बाद उसका पैसा आपके UpStox Account में आ जाएगा।

4. Upstox से Funds Withdraw कैसे करें

यदि आप कोई Stock बेचते हैं तो उसका 80% पैसा तुरंत ही आपके Bank Account में भेज दिया जाता है जबकि बाकी 20% पैसा 1 दिन बाद अकाउंट में भेजा जाता है। स्टॉक बेचने के बाद उसके पैसे को Bank Account में Transfer करने के लिए Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करें। पैसे ट्रांसफर होने में अधिकतम 2 दिन का समय लगता है।

ऊपर बताए गए 4 चरणों को अपनाकर आप बड़े ही आसानी से UpStox के जरिए Trading शुरू कर सकते हैं। इन तरीकों के जरिए किसी भी स्टॉक में निवेश करना और उसे बेचकर Bank Account में पैसे Withdraw करना आपके लिए आसान हो जाएगा।

UpStox FAQs in Hindi

Upstox के Customer Care के नंबर क्या है?

Upstox Customer Care Number: +91-22-6130-9999

UpStox Head Office Address क्या है?

SUNSHINE TOWER, 30TH FLOOR SENAPATI BAPAT MARG, DADAR (WEST) MUMBAI-400013

Upstox की Official Website क्या है?

Upstox Website: https://upstox.com/

निष्कर्ष:

ऊपर हमने आपको UpStox App से संबंधित जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों एवं करीबियों के साथ शेयर जरूर करें। इसी तरह के जानकारी पूर्ण आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.